दो माह में सौ दुग्ध समितियों का गठन हो : D.M
https://www.shirazehind.com/2015/04/dm_6.html
जौनपुर ।जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में किसानों को दुधारू पशु पालन हेतु ऐरिया बेस्ड डेरी स्कीम के अन्र्तगत 2,4,6,8,10 पशु क्रय हेतु विकास अधिकारियों एवं बैकों के अधिकारियों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें दो पशु में टीएफओ 1.15 लाख रूपया, बैक लोन 1 लाख रूपया, मार्जिन मनी 15 हजार रूपया पशुपालक को देना होगा, इसी प्रकार चार पशुओ पर टीएफओ 3 लाख 26 हजार 6 सौ रू0, बैक लोन 2 लाख 77 हजार 6 सौ 10 रू0, मार्जिन 48 हजार 9 सौ 90 रू पशुपालक को देना होगा, 6 पशु में टीएफओ 4 लाख 89 हजार 2 सौ रू0, बैक लोन 4 लाख 15 हजार 8 सौ 20 रू0, मार्जिन 73 हजार 3 सौ 80 रू पशुपालक को देना होगा, 8 पशु में टीएफओ 6 लाख 44 हजार 6 सौ रू0, बैक लोन 5 लाख 47 हजार 9 सौ 10 रू0, मार्जिन 96 हजार 6 सौ 90 रू पशुपालक को देना होगा, 10 पशु में टीएफओ 8 लाख 12 हजार 9 सौ रू0, बैक लोन 6 लाख 90 हजार 9 सौ 65 रू0, मार्जिन 1 लाख, 21 हजार 9 सौ 35 रू पशुपालक को देना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी खण्ड विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी फार्म भराकर पशुपालक से हस्ताक्षर कराकर पशु पालकों की सूची तैयार कर प्रतिदिन दुग्ध प्रबधंक डेरी अलीगंज बीबी सिंह को प्रेषित करेंगे। इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला विकास अधिकारी प्रतिदिन न्यायपंचायत वार सूचना उपलब्ध करायेगे। प्रथम चरण मंे जनपद के 12 ब्लाकों का चयन किया गया है। जिसमें रामपुर, रामनगर, बरसठी, मडियाहू, सिकरारा, बक्सा, बदलापुर, महराजगंज, करंजाकला, सिरकोनी, केराकत, डोभी है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकरियों को निर्देशित किया कि प्रकिया को सरल बनाया गया है डेरी प्रबन्धक को निर्देशित किया कि दो माह के भीतर कम से कम सौ दुग्ध समितियों का गठन कराये वर्तमान में 130 दुग्ध समितिया कार्यरत है। जिलाधिकारी ने डेरी प्रबन्धक एवं नावार्ड को पशुपालको को लोन दिलाने के बाद डा0 नरेन्द्र सिंह रघुवंशी द्वारा निःशुल्क ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने इस योजना को दिल से लगकर करने का निर्देश दिया। दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 के प्रबन्धक बी0बी0 सिंह बताया कि जिले में 5 हजार दुधारू पशुपालन कृषक का फार्म भरवाना है जिसमें कम से कम 1200 का चयन किया जाना है। डेरी द्वारा दुग्ध पालको को सप्ताहिक भुगतान किया जाता है जितना भी दुग्ध पशुपालको द्वारा दिया जायेगा सभी को डेरी द्वारा खरीदा जायेगा। खण्ड विकास अधिकारियों को ऐरिया बेस्ड डेरी स्कीम के रूट के बारे में जानकारी दिया गया। प्रार्थना-पत्र सभी विकास खण्डों से प्राप्त किये जा सकते है। इस योजना में किसी प्रकार का कोई भी अनुदान नही दिया जायेगा। इस अवसर पर सीडीओ पीसी श्रीवास्तव, सीआरओ अरविन्द कुमार पाडेण्य, उनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, सहित सभी प्रमुख बैंको के अधिकारी उपस्थित रहे।