मैनुअल आवेदन भी जमा करे : D.S.O
https://www.shirazehind.com/2015/04/dso.html
जौनपुर । जिला पूति अधिकारी आरबी प्रसाद ने बताया कि जिले के घर के मुखिया/गृहस्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड बनवाये जाने हेतु अपना आवेदन पत्र आनलाइन कराने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के मुखिया/गृहस्थियों अपने क्षेत्र के खण्ड विकास अधिकारी तथा नगरीय क्षेत्र के मुखिया, गृहस्थियांे अपने क्षेत्र के नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में मैनुअल आवेदन पत्र भी जमा कर दें ताकि शीघ्र ही सत्यापन कराकर पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करायी जा सके।