स्वस्थ बच्चा देश का सुनहरा भविष्य
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_356.html
जौनपुर। लायन्स क्लब द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्थाध्यक्ष मो0 मुस्तफा ने कहा कि स्वस्थ बच्चा देश का सुनहरा भविष्य है इसलिए बच्चे का शारीरिक , मानसिक एवं बौद्धिक विकास करने हेतु खान-पान पर विशेष ध्यान देते हुए पूरी डाइट दीजिए क्यो कि स्वस्थ्य बच्चा आपकी सबसे बड़ी पूजी है। संगोष्ठी में बोलते हुए डा0 कृष्णकुमार श्रीवास्तव ने कहाकि डब्लूएचओ के निर्देश पर विश्व स्वास्थ्य दिवस 07 अप्रैल को मनाया जाता है लायन्स क्लब समाज को यह संदेश देना चाहता है कि प्रत्येक नागरिक स्वस्थ्य रहनें के लिए नियमित रुप से सुबह टहलना, व्यायाम एवं योग करे तथा ंहरी सब्जियां एवं मौसमी फल व सलाद का प्रयोग करे, तली-भुनी चीजों से परहेज करे विषेश तौर पर 40 वर्षसे ऊपर के लोग इसका जरुर पालन करें युवा पीढ़ी को बाजारु खाने-पीने की चीजों से बचायें तथा तनाव मुक्त रहें। डा0 अजीत कपूर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कामयाबी के लिए जरुरी है कि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और आप अन्दर से मजबूत रहे इसके लिए आवश्यक है कि बच्चा जब मां के पेट में आये तभी से सावधानी बरतना जरुरी है मां का खान-पान पर विषेश ध्यान दे टीके समय पर लगवायें बच्चे के जन्म के बाद अति शीघ्र स्तन पान शुरु करे एवं 06 माह तक केवल मां का दूध दें समय-समय पर प्रतिरोधक टीके लगवायें तथा सफाई पर विषेश ध्यान दें। डा0 एमएम वर्मा ने कहा कि स्वस्थ्य रहे क्योकि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निर्माण होता है यदि मस्तिष्क स्वस्थ्य है तो इन्सान के विकास में बहुत उपयोगी होता है। अन्त में महेन्द्रनाथ सेठ ने आभार व्यक्त किया , संचालन विद्याधर उपाध्याय ने किया संयोजक सुरेश चन्द्र गुप्ता रहे। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संध्या रानी श्रीवास्तव, लायनेस अध्यक्ष मिदहतफात्मा, विशाल साहू, राकेश जायसवाल शोभा बैंकर, हेमा श्रीवास्तव, आरपी सिंह, नीलम पाण्डेय, अश्वनी बैकर, उर्मिला सिंह, सुधा रानी, अल्कागुप्ता, सोना बैकर आदि लोग उपस्थित रहे।