फसलों को सुखाने में जुटे किसान

जौनपुर। कहर बनकर हुई बरसात के दूसरे दिन सोमवार को तेजधूप से किसानों को राहत मिली और वे अपनी पानी से तर कटी फसलों को फैलाकर सुखाने में मशगूल रहे। जबकि अभी कटाई व मड़ाई पूरी तरह से बन्द पड़ी है। बरसात से अनेक किसानों की फसलें खेत में पसर गयी है जिनके खड़े होने का सवाल नहीं है। तैयार फसल की बर्बादी देखकर अन्नदाता खून के आंसू रो रहे हैं। ज्ञात हो कि रविवार को हुई बारिश से किसानों की कमर पूरी तरह से टूट गयी। खेत में खड़ी व काटकर रखी गयी फसलें तराबोर हो गयी जिससे अन्नदाताओं में घोर निराशा उत्पन्न हो गयी उन्हे रात में नींद नहीं आयी। कटाई और मड़ाई ठप हो गयी। अब धूप निकलने पर वे फसलों को सूखाने में पूरी तरह से संगग्न रहे। तेज धूप के बावजूद फसलें आंशिक रूप से ही सूख पायी उन्हे दुरूस्त होने पर अभी और समय लगेगा।

Related

जौनपुर 2255582093926452266

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item