फसलों को सुखाने में जुटे किसान
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_825.html
जौनपुर। कहर बनकर हुई बरसात के दूसरे दिन सोमवार को तेजधूप से किसानों को राहत मिली और वे अपनी पानी से तर कटी फसलों को फैलाकर सुखाने में मशगूल रहे। जबकि अभी कटाई व मड़ाई पूरी तरह से बन्द पड़ी है। बरसात से अनेक किसानों की फसलें खेत में पसर गयी है जिनके खड़े होने का सवाल नहीं है। तैयार फसल की बर्बादी देखकर अन्नदाता खून के आंसू रो रहे हैं। ज्ञात हो कि रविवार को हुई बारिश से किसानों की कमर पूरी तरह से टूट गयी। खेत में खड़ी व काटकर रखी गयी फसलें तराबोर हो गयी जिससे अन्नदाताओं में घोर निराशा उत्पन्न हो गयी उन्हे रात में नींद नहीं आयी। कटाई और मड़ाई ठप हो गयी। अब धूप निकलने पर वे फसलों को सूखाने में पूरी तरह से संगग्न रहे। तेज धूप के बावजूद फसलें आंशिक रूप से ही सूख पायी उन्हे दुरूस्त होने पर अभी और समय लगेगा।