पुलिस ने जुआरियों को छोड़ा
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_981.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बे मे पुराने पुल के समीप रविवार के देर रात में छापा मारकर पुलिस ने जुआरियों को पकड़ और उनकी दैहिक समीक्षा के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ देर रात में जुआ के अडडे पर छापा मारा गया तथा जुआरियों की दैहिक समीक्षा के बाद जुआ न खेलने कि नसीहत देकर छोड दिया गया ।