स्कूल चलो अभियान की निकाली रैलियां

जौनपुर । नया सत्र शुरू होते ही सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दिया है। इसी के तहत करंजा कला खंड के ज़हीरुद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय स्कूल चलो अभियान के तहत शनिवार को रैली का आयोजन किया गया।  रैली का शुभारंभ प्रधानाध्यापक चन्द्रर्शखर सिंह  ने हरी झंडी दिखा कर किया। स्कूल चलो रैली की शुरुआत विद्यालय के प्रांगण से चलकर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण कर कई गावों में शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गयी। इस दौरान बच्चे हाथ में स्कूल चलो के नारों पर आधारित तख्तिया लिए हुए थे । जागरूकता रैली में निकले नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बैनर, पोस्टर, झंडा हाथ में लेकर गांव में भ्रमण करने के दौरान ग्रामीणों को अपने-अपने बच्चों के नामांकन करने तथा पढ़ाई के प्रति आकर्षित करने का प्रयास करते हुए जागरूक किया और शिक्षा के प्रति जागरूक करने वाले नारे भी लगाए जो क्षेत्र में आर्कषण का केंद्र रहे द्य इस मौके पर राजेश कुमार , सुनील कुमार , शिव प्रसाद मौर्या ,हाशिम,ज्योति जैसवाल ,अनवर , सविता आदि लोग मौजूद रहे । इसी क्रम में     सिरकोनी विकास खण्ड के क्षेत्र अन्र्तगत स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैजाबांध के छात्र-छात्राओं द्वारा सब पढ़े, सब बढ़े नारे के साथ स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर क्षेत्र के अभिभावकों से घर बैठे अपने बच्चो का दाखिला स्कूल में कराने के लिए अपील किया। इसके पूर्व स्कूल के प्रधानाध्यापक बांकेलाल शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को क्षेत्र में भ्रमण कर अभिभावकों को जागरूक करने हेतु को रवाना किया। इसके बाद उक्त रैली जेठपुरा, दूलहीपुर, मझलेपुर होते हुए पुनः स्कूल पर पहुॅचकर समाप्त हुआ। रैली में शामिल छात्र-छात्रायें हाथों में स्कूल चलो अभियान से संबंधित स्लोगन लिखे तख्तियां हाथों में लेकर गगनभेदी नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिका सुमन सिंह, शाहजहाॅ, बिटना देवी, ऊषा देवी, चांदमनि, संगीता यादव व क्षेत्र के अन्य संभ्रान्त नागरिकगण उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 7193003882051858521

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item