भदोहीः स्कूल बस ट्रक से टकरायी शिक्षक संग छह छात्राएं घायल

गोपीगंज (भदोही)।  जिले के गोपीगंज में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस ट्रक से टकरा गई। यह घटना सुबह तकरीबन आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर सोमवार की सुबह हुई। घटना में जहां बस का पिछला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। वहीं शिक्षक समेत घायल आधे दर्जन छात्राएं घायल हो गई। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। बस दूसरी बार दुर्घना का शिकार हुई है।
दिल्ली के नामी उद्योगपति सत्य नारायण पुंज यानी पुंज लायड टस्ट की ओर से सीतामढ़ी में दयावंती पंुज माडल स्कूल की स्थापना की गयी है। स्कूल बस सुबह ज्ञानपुर और गोपीगंज के छात्र-छात्राओं को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग-दो से सीतामढ़ी जा रही थी। गोपीगंज नगर स्थित पावर हाउस के पास जैसे बस पहुंची उसी दौरान बस चालक एक छात्र को बिठाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे से आ रही ट्रक स्कूल वाहन में जा भिड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक चालक तेजगति से दौड़ रहे टक को नियंत्रित करने के लिए ब्रेक लिया। लेकिन उसकी गति अधिक होने से व पिछले हिस्से में जा भिड़ी। जिससे बस के पिछले हिस्से में सवार कक्षा नौ की छात्रा श्रेया मालवीय पुत्री अमरेश निवासी ज्ञानपुर, रिया गुप्ता पुत्री गगन गुप्ता, कक्षा सात निवासी फूलबाग गोपीगंज, अनुष्का मिश्रा पुत्री संजय मिश्रा, कक्षा 11 पश्चिम मोहाल समेत आधे दर्जन छात्र और छात्राएं घायल हो गईं। बस चल रहे शिक्षक राकेश शुक्ल भी घायल हो गए। बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। शीशा टूट गया। अभिभावकों को जैसे ही बस के दुर्घटना होने की खबर लगी वैसे ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस की मदद से छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना चालक की लापरवाही से बतायी गयी है। क्योंकि बस की गति अधिक थी। पावर हाउस के पास एक छात्र ने बस को रोकने के लिए हाथ दिया। उसी दौरान चालक बस साइड न लगा कर बीच सड़क पर खड़ी कर दिया। जबकि पीछे से टक आ रही थी। जिसके चलते यह हादसा हुआ। चालकों की लापरवाही से स्कूल बस कई बार भीड़ चुकी है।

Related

पुर्वान्चल 6890807341616043404

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item