अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन दिवस पर J.C.I ने किया जागरूकता कार्यक्रम

जौनपुर। जेसीआई द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन दिवस पर रासमण्डल स्थित ब्लासम्स स्कूल में आग से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष जेसी राकेश जायसवाल की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर उन्होंने ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि यह कार्यक्रम अग्निकाण्ड को रोकने एवं अग्निशमन के उपायों की जानकारी देने के उद्देश्य से किया गया है। इस दौरान अग्निशमन विभाग के रामशिव यादव, दिवाकर मौर्य, रामकृष्ण सिंह ने आग से बचाव हेतु डेमो प्रस्तुत करके तरीका बताया। मुख्य वक्ता अग्निशमन अधिकारी कृष्णकान्त ओझा ने आग से बचाव के उपायों पर चर्चा करते हुये कहा कि आग मनुष्य का मित्र है और शत्रु भी। यदि दुर्घटनावश आग लग जाय तो सर्वप्रथम आग को बुझान का प्रयास करना चाहिये एवं शोर मचाकर लोगों को सचेत करते हुये सहयोग लेना चाहिये। इसके अलावा मण्डलाध्यक्ष जेसी राधेरमण जायसवाल, जायसवाल समाज के जिलाध्यक्ष इं. विजय जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव संतोष अग्रहरि ने किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक जेसी सैय्यद सम्स अब्बास व प्रधानाचार्या नीलम अस्थाना के प्रयासों की सराहना करते हुये संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक शम्स अब्बास ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर विवेक प्रताप सेठी, राजेश अग्रहरि, अजय गुप्ता, राधेश्याम जायसवाल, नीरज जायसवाल, आलोक सेठ, गणेश साहू, अभिताष गुप्ता, आशुतोष जायसवाल, ओमसेन प्रांशू, मनोज अग्रहरि, नीरज श्रीवास्तव के अलावा तमाम पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 4708020871862583454

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item