गर्मी से पेय पदार्थो की दुकानों पर भीड़

जौनपुर। गर्मी का प्रचण्ड तथा क्रूर तेवर देखकर क्षेत्र के ग्रामीणांचलो से लेकर शहर की प्रमुख बाजारो तक नकली पेय पदार्थो की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है। जहां पन्ना, बेल का शर्बत, शिकन्जी, मैगेां जूस आदि लोग चाव से पी रहे है।
जानकारी के अनुसार  फतेहगंज, लाला बाजार, गुलजारगंज, समाधगंज, मछली शहर, पवारा, मंुगराबादाहपुर, सहित  प्रमुख बाजारो  में इस समय विभिन्न ब्राण्डेड कम्पनियां  द्वारा उत्पादित बोतल बंद शीतल पेय पदार्थो की दुकानें खुल गयी है। ग्राहको को  आकृष्ट करने के लिए दुकानो पर रंग-बिरंगे खूबसूरत पोस्टर व बैनर लगाये गये हैं। इसके साथ ही हानिकारक केमिकल व सेक्रीनयुक्त मैंगो जूस की भी बिक्री तेजी से की जा रही है। कुछ ठेलो  भी बर्फ   के साथ बोतलों में रंग-बिरंगे हानिकारक केमिकलयुक्त रंगीन शीतल पेय पदार्थो की बिक्री गर्मी में  वृद्धि होने के साथ ही तेज हो गयी है। आश्चर्यजनक बात तो  यह है कि  समाज का पढ़ा-लिखा तबका जानकर भी इन शीतल पेय पदार्थो के इस्तेमाल में पीछे नहीं है। 

Related

जौनपुर 5460556512720045254

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item