चेकिंग में होमगार्ड भी काटते है चालान


जौनपुर। वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस न केवल मोटी रकम ले रही है बल्कि चालान करने वाले नियमों को भी दर किनार कर रही है। दरोगा और पुलिस तो कागज जंाच के नाम पर मनमानी कर रहे हैं और होमगार्ड से चालान की पर्ची कटवा रहे है। हालत है कि शाम होते ही शहर के विभिन्न चैराहेां पर चेकिग के नाम लूटपाट शुरू कर दिया जाता है। नागरिकों से पुलिस उस समय ऐसे पेश आती है जैसे सभी अपराधी हों, जबकि ही इसी पुलिस की बहादुरी तब नहीं दिखाई देती जब लूट की वारदात के बाद बदमाश फरार हो जाते है।शाम के समय जिले भर में बड़े अधिकारियों के अनुपालन में पुलिस वाहनों की चेकिंग के लिए घेरेबन्दी करती है। जब कोई बाइक वाला पहुंचता है तो जांच के नाम पर उसके साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया जाता है। इसके बाद कागज न होने पर दो से पांच सौ रूपये वसूल लिये जाते है। घण्टे भर में दो चार हजार का वारा न्यारा हो जाता है। कई जगह तो बाकयदा मेज कुर्सी पर बैठकर सिपाही को चालान बुक सौप कर सभी वसूली करते है।  कई जगह पर दरोगा का पता नहीं होता सिपाही ही चालान के नाम पर मनमानी करते रहते हैं।

Related

जौनपुर 1372805762251776104

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item