निकाली निषाद राज की शोभायात्रा
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_920.html
जौनपुर। महाराज निषाद राज जयन्ती के मौके पर फूलन सेना के तत्वावधान में रविवार को शोभायात्रा सद्भवाना पुल से निकाला गया। यह यात्रा ओलन्दगंज, जोगियापुर, शेषपुर, कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए दीवानी तिराहा अम्बेडकर पार्क पहुंचकर सभा के रुप में तब्दील हो गया। इसका जगह जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भगवान राम निषाद राज के सखा थे। आज निषाद का सखा बनने कोई तैयार नहीं है। समाज को अपने समाज के लोगो से नाता रखने की जरुरत है। समाज अपने हक की लड़ाई लड़ने की जरुरत है। शोभनाथ आर्य ने कह कि समज अपने महापुरुष का सम्मान नहीं करता। जो अपने इतिहास को नहीं जानता वह तरक्की नहीं कर सकता। उन्होने मांग किया कि केन्द्र सरकार निषाद को अनुसूचित जाति का दे। जिलाध्यक्ष रामेश्वर निषाद व आयोजक राजकुमार बिन्द ने कहा कि सरकार के अवकाश देने से ही काम नहीं चलेगा। उनकी रोजी रोटी छिनती जा रही है। वे भुखमरी का शिकार हो रहे है। सभा को डा0 आरपी बिन्द, अच्छेलल बिन्द, रामहित, सुरेश , जगदीश, राम जीत, वीरेन्द्र, पुजारी आदि मौजूद रहे।