जौनपुर।शिक्षक एमएलसी चेतनारायण सिंह आज एक पत्रकार वार्ता को सम्बोद्यित करते हुए कहा कि हमारे आन्दोलन को सरकार लाठी के बल पर दबाना चाहती है। इसके बाद भी हम गांधीवादी तरीके से अपना आन्दोलन जारी रखेगे। उन्होने साफ कहा कि मारेगे भी नही मानेगें भी नही । चेतनाराण आज मूल्याकंन बष्किार कर धरने पर बैठे शिक्षको का हौसला औफजाई करने के लिए आये हुए थे। उन्होने साफ कहा कि हमारा आन्दोलन मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा। इसके लिए सरकार का हर जुल्म सहने को तैयार है। सरकार अपनी हठवादीता के कारण अभी तक कोई निस्तारण नही कर रही है लेकिल शिक्षको की ताकत का अहसास भी करना शुरू कर दिया है। इस मौके पर प्रदेश मंत्री रमेश सिंह समेत भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।