तीन लोगो ने दिया शरीर दान पांच ने आँख

 जौनपुर। सद्भावना क्लब  द्वारा नेत्रदान, शरीर दान शिविर का आयोजन रामेश्वर शिशु विहार रासमण्डल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी,सद्भावना क्लब के अध्यक्ष विपिन मौर्य, संस्थापक अध्यक्ष डा0 वी0सहाय, डा0 विमला सिंह ने सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में शरीर दान करने वाले सरदार खर्ग सिंह, श्रीमती दिलीप कौर, दीपक सिंह, नेत्रदान करने वाले रामकुमार गुप्ता, श्रीमती चमेला देवी, संतोष गुप्ता, संतोष भाटिया, योगेश भाटिया, प्रबन्धचन्द शाह, श्रीमती पी0के0सिंह तथा 107 वर्षीय महारानी देवी,असहायता समिति के अध्यक्ष कैलाशनाथ को मुख्य अतिथि द्वारा अंगवस्त्रम् एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी को आलोक वर्मा, योगेश भाटिया, राकेश शर्मा, अरूण कुमार त्रिपाठी आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। महारानी देवी द्वारा जिलाधिकारी को माल्यार्पण कर अपना आर्शीवाद देते हुए कहा कि आप द्वारा कराये जा रहे विकास कार्य की प्रसंशा करते हुए दो सौ वर्ष तक जीने की कामना किया। डा0 वी0सहाय ने सद्भावना क्लब की स्थापना से लेकर सद्भावना पुल तक के क्लब के कार्यों के बारे में बताया। डा0 अभिषेक चन्द्रा, डा0 निीता चन्द्रा, डा0 शेखर ने नेत्रदान करने के लिए लोगों को आगे आने का अनुरोध किया तथा 6 घंटे के अन्दर दुर्घटना में मृत्यु होने पर नेत्र फार्म भरने वाले व्यक्ति की आखें मेंडिकल कालेज में भेजने की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। नेदान महत्वपूर्ण दान है, नेत्रदान करके आप हमारे मित्र बन जाते हैं, नजदीक के नेत्र बैंक का नम्बर अपने पास अवश्य रखें।डा0 क्षितिज शर्मा एवं डा0 कमर अब्बास ने जिलाधिकारी से नेत्र बैंक की स्थापना तथा सरकारी चिकित्को की एक टीम गठित करने का अनुरोध किया ताकि देर रात्रि में भी नेत्र निकाल कर मेडिकल कालेज तक समय से पहंुचाया जा सके। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने कहा कि आप सब बड़े ही पुनीत कार्य के लिए यहां उपस्थित हुए हैं। ऑंख दान करने की प्रेरणा सबको मिलनी चाहिए क्योंकि यह शरीर नश्वर है, ऑख दान करके दूसरे को रोशनी देने से आदमी को बहुत ही पुण्य मिलता है। शरीर दान करके हम दूसरे के काम आ सकते है। भविष्य में किसी जीवित व्यक्ति के लिए हमारे किसी अंग से उसका कार्य होता है तो हमारे लिए बड़ी खुशी की बात होगी। परिवार की सहमति के बिना कोई कार्य नही किया जा सकता है। हम सबको मिलकर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराना चाहिए। धार्मिक भावना और पुरानी परम्पराओं को तोड़ते हुए इस प्रयास को आगे बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि सहित सभी लोगो ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 रामेश्वर प्रसाद संग्रहालय में स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम संयोजक डा0 विमला सिंह ने स्व0 महात्मांगांधी ,स्व0 पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू सहित आये हुए महान विभूतियों के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस अवसर पर ब्यापर मण्डल के अध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दू, डा0 एच0पी0पुरोहित, डा0 अविनाश पार्थर डेकर, वीरेन्द्र प्रधान, श्रीमती आशा सिंह, संतू राय, राजेन्द्र खत्री, आशीष गुप्ता सहित क्लब के सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुशील श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।सद्भावना क्लब के अध्यक्ष विपिन मौर्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया।    

    

Related

जौनपुर 6689030209694299003

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item