लूट काण्ड का खुलास: पैसे के बटवारे में साथियो ने ही की थी हिस्ट्रीशीटर संजय सिंह की हत्या


 जौनपुर पुलिस ने प्रिटिंग प्रेस व्यापारी लूट काण्ड और इस लूट के रूपयो की बटवारे में हुई एक बदमाश हत्या काण्ड का खुलासा करते हुए तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशो के पास से लूट के दो लाख पांच हजार रूपये बरामद किया है। इस लूट काण्ड का पर्दाफास करने वाली टीम को एसपी ने दस हजार रूपये इनाम दिया है।
30 अप्रैल की देर शाम अज्ञात बदमाशो ने जौनपुर जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र के खाखोपुर बाजार के पास इलाहाबाद जिले के जार्ज टाउन मोहल्ले के निवासी प्रिटिंग प्रेस व्यापारी पीयूष रंजन अग्रवाल से 7 लाख रूपये लूटकर फरार हो गये थे। बदमाशो ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया था जब पीयूष रंजन बलिया जिले से तगादा करके लौट रहे थे। इस घटना जहां आम जनमानस थर्रा उठा था वही पुलिस भी बैकफुट पर आ गयी थी। इस लूट काण्ड के खुलासे के लिए पुलिस ने तीन टीमे गठित किया था। तीनो टीमे एक साथ वर्क करके इस मामले का खुलासा कर दिया। एसपी भारत सिंह यादव ने पत्रकारो को बताया  कि इस लूट काण्ड की योजना पीयूष का ड्राईबर व कौशबी जिले के निवासी  करण पाण्डेय ने एक माह पूर्व रचा था। योजना के तहत उसने अपने गांव के श्यामकरण सिंह के माध्यम से सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ जिले के कुख्यात बदमाशो को शामिल किया गया। योजना के अनुसार 30 अप्रैल को तीन मोटर साईकिलो पर सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया । लूटने के बाद सभी बदमाशा महराजगंज थाना क्षेत्र के लमहन गांव में पैसा बटवारा कर रहे थे इसी बीच बटवारे को लेकर बदमाशो में विवाद हो गया। इस विवाद में सुल्तानपुर जनपद का हिस्ट्रीशीटर संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दिया गया।
इस मामले का खुलासा करने वालो में स्वाट प्रभारी अनिल कुमार सिंह राजीव सिंह सर्विलांस प्रभारी कोतवाल मछलीशहर और सीओ मछलीशहर रामप्रसाद सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ किया।




Related

जौनपुर 401979142309208486

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item