रिक्शा मालिक बनने का एक और अवसर
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_263.html
जौनपुर। परियोजना अधिकारी डूडा एमपी0 सिंह ने बताया कि जनपद के नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में माह 30 नवम्बर 2014 तक पंजीकृत निजी स्वामित्व वाले रिक्शा चालकों को परिश्रम से राहत दिलाने हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित अपना रिक्शा योजना के अन्र्तगत उन्हें मुफ्त मोटर,बैटरी,सौर ऊर्जा चालित अत्याधुनिक सिस्टम से बनाया गया रिक्शा प्रदान किया जाना है ताकि वे अपने रिक्शे का मालिक बन सके। उन्होंने बताया कि आवेदक को नगर पालिका परिषद अथवा नगर पंचायत क्षेत्र का मूल रूप से निवासी होना आवश्यक है। नगरीय क्षेत्रों में निवास करने वाले ऐसे रिक्शा चालक जिनका अपना निजी पारम्परिक मानव चालित रिक्शा मौजूद हो तथा माह 30 नवम्बर तक अथवा इसके पूर्व अपने क्षेत्र के नगर पालिका परिषद,नगर पंचायत में पंजीकृत हो और अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें एक अवसर पुनः प्रदान किया जाता है कि डूडा कार्यालय अथवा अपने नगर पालिका परिशदों,नगर पंचायतों से आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र 29 मई तक में अवश्य जमा कर दें।