स्वास्थ्य कर्मियों का धरना जारी
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_226.html
जौनपुर। यूपी मेडिकल एण्ड पब्लिक हैल्थ एशोसिएशन की जनपद शाखा द्वितीय चरण के आन्दोलन के तीसरे दिन बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय धरना जारी रहा। सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि कर्मचारी मांगे पूरी होने तक आन्दोलन के लिए तैयार रहें। विजय हमेशा नैतिक मांगों की अवश्य हुई है। 6 सूत्रीय मांगे जब तक पूरी नहीं हो जाती आन्दोलन चलता रहेगा। उन्होने कहा कि प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण को हस्तक्षेप करते हुए मांगे पूरी करनी चाहिए। धरने में सुधीर अस्थाना, संजय श्रीवास्तव, रामआशीष पाण्डेय, वीके उपाध्याय, अनिल कुमार, बांके लाल , राम चन्दर, रसीदखान, विनोद मोर्य आदि मौजूद रहे।