भदोहीः एआरटीओ कार्यालय में कार्यरत लिपिक को टेलर ने कुचला

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज में राष्टीय राजमार्ग-दो पर बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे बाइक सवार अधेड़ टेलर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। हादसे का शिकार व्यक्ति जिले के एआरटीओ कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत था। यह हादसा ठीक गोपीगंज थाने के सामने हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबित गोपीगंज थाने के कठौता गांव निवासी परमेश्वर दयाल मिश्र 50 सुबह लगभग आठ बजे अपनी बाइक हीरोहोंडा स्पलेंडर से गोपीगंज आ रहे थे। जैसी ही उनकी बाइक गोपीगंज थाने के करीब पहुंची उसी दौरान पीछे से आ रही जाइलो चालक पान थूकना चाहा। इसी के चलते उनकी बाइक अनियंत्रित होकर इलाहाबाद की ओर से आ रही टेलर के पिछले हिस्से से जा टकरायी। जिससे अनियंत्रित होकर उनकी बाइक सडक पर गिर पड़ी और लिपिक सीधे टेलर के पीछले चक्के के नीचे आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने टेलर के साथ चालक को हिरासत में लिया है। लिपिक कई सालों से एक गंभीर बीमार से संघर्ष कर रहा था। उनका पूरा परिवार इलाहाबाद रहता था। प्रत्येक शनिवार को वह परिवार और बच्चों से मिलने के लिए इलाहाबाद जाया करते थे। बीच में वह पैतृक आवास कठौता से अपनी ड्यूटी करते थे। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

Related

पुर्वान्चल 9135699907191407875

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item