सजा याफ्ता मुज़रिम ने लूटा था प्रिंटिंग प्रेस व्यापारी को

 जौनपुर। पुलिस ने प्रिटिगं प्रेस व्यापारी से हुई लूट काण्ड का दूसरी किस्त का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार इस बार पकड़ा गया दो बदमाशो में एक बदमाश फैजाबाद जनपद का कुख्यात अपराधी है उसे हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा हो चुकी है। मौजूदा समय में वह पे रोल पर जेल से छुटा है। दूसरा बदमाश सुल्तानपुर जनपद का हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर सुल्तानपुर और जौनपुर के विभिन्न थानो में कुल 7 आपराधिक मामले दर्ज है।
जौनपुर जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र के खाखोपुर बाजार के पास बीते 30 अप्रैल को अज्ञात बदमाशो ने इलाहाबाद जिले के जार्जटाउन इलाके के रहने वाले प्रिटिगं प्रेस व्यापारी पियूष रजंन अग्राल से अज्ञात बदमाशो ने सात लाख 89 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये थे। एसपी ने इस मामले की पर्दाफास के लिए क्राईम ब्रांच सर्विलांस टीम और मछलीशहर कोतवाली की पुलिस को लगाया था। तीनो टीमे एक साथ कड़ी मेहनत करके बीते तीन मई को इस लूट काण्ड को अंजाम देने वाले तीन लूटेरो को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। उन बदमाशो से हुई पुछताछ के अधार पर आज तीन और बदमाशो को धर दबोचा। आज गिरफ्तार किये गया मुमताज खां फैजाबाद जिले का कुख्यात बदमाश है उसके ऊपर फैजाबाद जिले में 17 और जौनपुर में दो अपराधिक मामले दर्ज है। मुमताज को  एक हत्या में दोषि पाते हुए फैजाबाद की अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है। मौजूदा समय में वह पे रोल पर जेल से छुटा था। दूसरा बदमाश दयाराम विश्वकर्मा  सुल्तानपुर जिले का हिस्ट्रीशीटर है उसके खिलाफ जौनपुर और फैजाबाद जनपद में सात मुकदमा दर्ज है। तीसरा बदमाश प्रतापगढ़ जिले राकेश बहादुर सिंह है इसने पहली बार जरायम की दुनियां में कदम रखा है।

Related

जौनपुर 4282001444831627175

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item