न्यूस वेबपोर्टल कैसे चलाये?
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_93.html

आज से ४-५ वर्ष पहले जब मैंने अपने एक पत्रकार भाई से बात किया की आप अपना एक ऑनलाइन वेबपोर्टल क्यू नहीं शुरू करते जिसमे आपको अपनी खबरे डालने की आजादी भी रहेगी और आपकी आवाज़ केवल जौनपुर तक नहीं बल्कि पूरी दुनिया तक पहुचेगी तो उनका उत्साह देखने लायक था |
उन्होंने फ़ौरन अपना एक न्यूज़ वेब पोर्टल बनवा डाला लेकिन उसे बेहतर तरीके से चला नहीं सके क्यूंकि उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं था की इस न्यूज़ वेब पोर्टल को पाठको तक कैसे पहुंचाया जाय ? तब से आज तक पत्रकारों में एक जोश देखा जा सकता है और आज हर पत्रकार अपना एक न्यूज़ वेब पोर्टल बना के चलाना चाहता है | मैंने भी जौनपुर ,lucknow, मुंबई के असंख्य पत्रकारों और लेखको के न्यूज़ वेब पोर्टल और ब्लॉग बनाए लेकिन कामयाब वही हुआ जो हर दिन उसे अपडेट करता रहा और पाठको की संख्या अच्छी ख़बरों और लेख के कारण बढाता गया |
अक्सर लोग हर तरह से कोशिश करतें हैं की उनका न्यूज़ वेब पोर्टल सुंदर दिखे लेकिन केवल सुन्दरता से कुछ नहीं होगा अगर पाठक ही नहीं होंगे तो उसकी सुन्दरता को देखेगा कौन ? और वेबपोर्टल को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए केवल सोशल मीडिया का इस्तमाल भी कारगर नहीं जब तक आपकी वेबपोर्टल पे अच्छी खबरें और लेख नहीं होंगे |
इसलिये जब भी कोई वेबपोर्टल बनाये उसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने की कोशिश करे और आवश्यकता पडे तो तकनिकी जानकार से संपर्क करे |
.......एस एम मासूम