मानदेय के लिए शिक्षा प्रेरकों ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_481.html
जौनपुर। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एशोसिएशन की जिला शाखा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि साक्षर भारत योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत लोक शिक्षा केन्द्रों पर कार्यरत प्रेरकों का 28 माह से मानदेय नहीं मिला है जबकि सितम्बर में निदेशक द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को प्रेरकों को मानदेय उनके निजी खाते में भुगतान करने का आदेश दिया गया लेकिन आज तक उसपर अमल नहीं किया गया। प्रतिवर्ष पे्ररकों को नवीनीकरण के नाम पर परेशान किया जाता है। इसका समाधान होना आवश्यक है। शिक्षा केन्द्रों पर साइकिल ,फर्नीचर कुर्सी, मेज, दरी आदि समाग्री हेतु शासन से धन आया है लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था लापरवाही के कारण नहीं किया गया। प्रेरकों को मिलने वाला कार्यकाल व्यय के रूप में 1250 रूपया देने का प्रावधान किया गया है उसे पूरा किया जाय। दो हजार का मानदेय इस मंहगाई के दौर मंे बहुत कम है इससे परिवार को भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। बकाया मानदेय एकमुस्त ई-पेमेण्अ के माध्यम से किया जाय। सचिव रूचि उपाध्याय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है ग्राम पंचायत स्तर पर मिनी सचिवालय बनाये जाने के साथ ही 18 हजार सचिवों की भर्ती की जायेगी जिसमें शिक्षा प्रेरकों को समाहित किया जाय। ब्लाक लोक शिक्षा केन्द्रो पर तैनात व्लाक समन्वयकों का स्थानांतरण एक से दूसरे ब्लाक में किया जाय जिससे धन उगाही पर लगाम लग सके। इस अवसर पर कविता, रीना देवी, पुष्पलता, सीमा, रेशम, श्याम कन्हैया, पंकज , सतीश पटेल, मोहन, विशाल, आनन्द, मुकश सूरज, सविता मौर्य, आनन्द प्रकाश, सत्यपाल आदि मौजूद रहे।