भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी छात्रवृत्ति योजना

जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा दी जारही अति महात्वांकाक्षी छात्रवृत्ति योजना विभागीय कर्मचारियों व बैक कर्मचारियों की हीलाहवाली से भ्रष्टाचार की भेट चढ़ती नजर आ रही है। एक ओर जहां प्रदेश सरकार गरीब व कम आय वाले बच्चों सहित मेघावी छात्रां को छात्रवृत्ति देकर उन्हे शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करती नजर आ रही है दूसरी ओर बैक कर्मियों व विभागीय कर्मचारियों की मनमानी के कारण सैकड़ों छात्र व छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति न आने से उनमें रोष व्याप्त है। इसको लेकर आये दिन धरना प्रदर्शन हो रहा है। कई  विद्यालयों में किसी भी छात्र को छात्रवृत्ति नहीं दी गयी है। कुछ छात्रों के स्कालरशिप के फार्म सब कुछ सही होने के बावजूद तथा 24 हजार से कम आय होने के  बावजूद उनके फार्म निरस्त कर दिये और इसका कारण भी नहीं बताया जा रहा है। जबकि कुछ छात्र छात्राओं का आरोप है कि विभाग द्वारा भेजे जाने के बावजूद अभी तक छात्रवृत्ति उनके खाते में नहीं आयी है। इसके लिए वे बैक और जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे है लेकिन परिणाम कुछ भी सामने नहीं आ रहा है।

Related

जौनपुर 3407584933378998966

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item