जमकर हुई मारपीट
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_809.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के कटघर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई जमकर हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गये। उक्त गांव के रमापति व रामसूरत के बीच आबादी की जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। उसी बात को लेकर दोनों पक्ष बुधवार को आमने सामने हो गये और जमकर लाठियां चलने लगी। रमापति की ओर से रामसूरत, रमेश, अनुज के नाम से तथा राम सूरत की ओर से विरेन्द्र, रामपति व अमर चन्द के खिलाफ तहरीर दी गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज लिया और घायलों का इलाज स्वास्थ्यकेन्द्र पर कराया गया।