सस्ते दाम पर मिले डीएपी और यूरिया
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_178.html
जौनपुर । भारतीय किसान यूनियन की जिला ईकाई ने किसान दिवस के अवसर पर बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत किया और प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। सभा को सम्बोधित करते हुए यूनियनके जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि किसान पहले से बर्बाद है उन्हे राहत के लिए डीएपी व यूरिया खाद एवं धान का बीज किसानों को सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जाय। पेट्रालिसम के बढ़े दाम रोजमर्रा की चीजें मंहगी हो जायेगी और गरीब किसान भूखों मरने लगेगें ऐसी हालत में बढ़े डीजल एवं पेट्रोल के दाम वापस लिये जाय। किसानों को बर्बाद होने से बचाने के लिए भूमि अधिग्रहण विधेयक वापस लिया जाय। हैण्डपंप और कुओं में पानी सूख गया है भू-गर्भ जल स्तर को ऊपर उठाने हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाकर उसे संचालित किया जाय एवं नलकूप कनेक्शनों से प्रतिबन्ध तत्काल हटाया जाय। बिजली के पुराने और जर्जर तारों की वजह से आये दिन दुर्घटनायें हो रही है उन्हे तुरन्त बदला जाय। तहसील ,थाना व किसान दिवसों पर किसानों द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है इसका गंभीरता से निस्तारण किया जाय। सभा को शिव प्रताप सिंह, राजबली यादव, धर्मराज पटेल, चितबहाल सिंह, बाबूराम पटेल, अखिलेश पाल,शोभनाथ , आरपी पटेल, मेवा लाल, शैलेश वर्मा आदि ने सम्बोधित किया।