धांधली को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के लोहिया गांव टुसौरी के सेक्रेटरी व प्रधान की धांधली को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जिन लोगों के पास घर है और पहले भी आवास मिल चुका है उनको लाभान्वित करने के लिए फर्जी तरीके से सर्वे किया जा रहा है। उन्होने बताया कि वे मजदूर है और मनरेगा के तहत काम किया है। मजदूरी का धन बैक से निकाला जाता है जहां प्रधान पहले से खड़े रहते है और कहते है लाओ रूपया गनकर दिया जायेगा तथा हम लोगों को सौ दो सौ रूपया देकर भगा दिया जाता है। साइकिल के लिए 130 रूपया प्रधान ने कई माह पहले लिया लेकिन उन्हे आज तक साइकिल नहीं मिल सकी। इस बारे मंे उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी। उनके जाब कार्ड की जांच करायी जाय और मजदूरी प्रधान से दिलवाया जाय। प्रकरण की जांच कर कार्यवाही की जाय। इस मौके पर सीता देवी, बिन्दु देवी, सुभावती, प्रेमा, अशोक कुमार, दुर्गावती, फुलवासा, श्याम खेलवान आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 3381074406007209343

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item