जनपद के कलाकारों ने स्वच्छ भारत अभियान में लिया हिस्सा
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_576.html
जौनपुर। सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार, ज्योति आट्र्स द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘बहती गंगा’ के कलाकारों ने नगर पालिका इण्टर कालेज (बालक) में स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया जहां प्रधानाचार्य डा. उदयराज सिंह, मुन्ना सिंह, राज बहादुर सिंह ने सहयोग किया। इस दौरान फ्रेंड्स डांस क्लासेज के कलाकार सज्जाद हुसैन, नजर अब्बास, सागर सिंह, अतुल जायसवाल, नैन्सी क्षत्रिय, शैली गगन, मिनाज शेख, अमन जायसवाल, पंकज सिन्हा, दीपचन्द यादव, साक्षी सिंह, प्रदीप, इंदल, रजा हुसैन, मुन्ना, अंकित, सतीश के अलावा अन्य कलाकारों ने भी सहभागिता निभायी।