प्रदर्शन कर स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया अल्टीमेटम



जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में सिरकोनी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 मनोज कुमार पर दबंगों द्वारा मारपीट की घटना को लेकर आक्रोशित चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने बुधवार को प्रदर्शन किया तथा हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होने चेतावनी दिया कि 48 घण्टे में यदि गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन कर सेवाओं को ठप कर दिया जायेगा। इस दौरान मांग उठायी गयी कि जिला प्रशासन द्वारा राजकीय सेवकों को कार्य करने हेतु सुरक्षा प्रदान की जाय अन्यथा वे अपने को ठगा महसूस कर रहे है। लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि यदि 48 घण्टे में गिरफ्तारी नहीं होती तो आन्दोलन के लिए तैयार रहें। आपसी एकता को बनाये रखने में कोई कोर कसर न छोड़े। सभा की अध्यक्षता डा0आईएन तिवारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया। धरने में डा0मनोज कुमार चैरसिया, डा0 गजेन्द्र सिंह, डा0 अनिल कुमार, विनीत कुमार श्रीवास्तव, राकेश चैबे, त्रिपुरारी पाण्डेय, सुशीला कुमारी, सुशील अस्थाना, संजय श्रीवास्तव, दिनेश कुमार यादव, मुन्नी लाल, भुलई राम, रविन्द्र सादव सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो 04- सीएमओ कार्यालय में धरना देते स्वास्थ्यकर्मी।

Related

खबरें 6005093104972597884

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item