थिरैपी से हो सकता है सभी बीमारियों का समाधानः सनद मौर्य

    जौनपुर। आज की जीवनशैली की वजह से उत्पन्न होने वाली समस्त बीमारियों का समाधान प्रतिदिन मात्र 15 मिनट की थिरैपी एक्यूप्रेशर व ब्लड सर्कुलेशन से आसानी से पाया जा सकता है। इससे पूरी जिन्दगी स्वस्थ रहने का आसान उपाय मिलता है। उक्त बातें नगर के वाजिदपुर-जेसीज चैराहे के बीच में स्थित अभिषेक काम्प्लेक्स में खुले तिमांसी यूथ एक्यूप्रेशर थिरैपी सेण्टर के संचालक सनद मौर्य ने सेण्टर पर आयोजित एक गोष्ठी में उपस्थित लोगों के बीच कही। उन्होंने बताया कि शूगर, गठिया, कमर व पैर दर्द, लकवा, नसों की समस्या, सरवाइकल सहित अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग इसको अवश्य अपनायें। अन्त में श्री मौर्य ने कहा कि ‘‘इंसान भी क्या चीज है। दौलत कमाने के लिये सेहत खो देता है। सेहत को वापस लाने के लिये दौलत खो देता है। जीता ऐसे है जैसे कभी मरेगा नहीं और मर ऐसे जाता है जैसे कभी जिया ही नहीं। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर संजय अस्थाना, प्रशांत सिंह, गुड्डू सेठ, रामजी गुप्ता सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Related

प्रतिभाएं 7644851323631214633

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item