किसान विरोधी प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण के विरोध मे धरना प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_866.html
.jpg)
मुॅगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार कांग्रेसजनों नें अधिग्रहण बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गुस्सायें कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार को किसान विरोधी करार करते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंक कर अपनी भडास निकाली कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष प्रभाशंकर पाण्डेय तथा संचालन सीताराम पटेल ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव श्याम किशोर शुक्ल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान आत्म हत्या करने के लिए विवश हो गया कांग्रेस किसान को हर कीमत पर न्याय दिलाने के लिए उनके साथ मर मिटने को तैयार है ब्लाक प्रभारी चक्रपाणि पाण्डेय ने कहा गैर कांग्रेस के शासन काल की सरकारों को शासन चलाने का अनुभव नही है परिणतः रहा जन हित कारी योजनाओं के अभाव में जन मानस प्रदेश व केन्द्र सरकार से उब गयी है लोग अब कांग्रेस के शासन को याद करना शुरू कर दिया है बिजली गैस सिलेन्डर व 50 हजार रूपये कर्ज माफी आदि मुददा उठाया गया मुख्य रूप् से बबली जायसवाल हदयनरायण गुप्ता राधेश्याम गुप्त शिवनंद तिवारी चन्द्रशेखर शुक्ला अबजाल सुनीता फरीदा आदि थे