किसान विरोधी प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण के विरोध मे धरना प्रदर्शन

जलालपुर (जौनपुर)। किसान विरोधी  प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध मे कांग्रेस पार्टी के ब्लाक इकाई द्वारा सुनीत सिंह कि अघ्यक्षता मे मंगलवार के दिन जोरदार घरना प्रदर्शन तथा जम कर सरकार विरोधी नारे लगाये गये और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फुका गया मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव राणागोस्वामी ने कहा कि केन्द्र सरकार का भूमि अधिग्रहण बिल किसान विरोधी एंव बड़े उद्योग घरानो को अधिक से अधिक लाभ पहुचाने वाला है भूमि अधिग्रहण बिल पास हो जाने से किसान अपने भूमि के मालिकाना हक से वंचित हो जायेंगे वर्तमान केन्द्र सरकार गरीबो का शोषण कर अमीरो को बढ़ावा दे रही है। उन्होने कहा कि गरीबो कि नही बल्कि अमीरो के अच्छे दिन आने वाले है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी चाय वाला नही बल्कि करोड़पती आदमी है। मोदी ने बुलट ट्रेन चलाया है जो गरीबो के लिये नही बल्कि अमीरो के लिये है।मोदी स्मार्ट सिटी बना रहे है वहा गरीब बसने को कौन कहे खडे़ तक नही हो सकते इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह महा सचिव द्वारिका प्रसाद राव जिला महिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्षा शालिनी सिंह मण्डल प्रभारी दिग्विजय सिंह विजय बहादुर सिंह.जयन्त सिंह.कमल सिंह.डा0 निर्मल सरोज के अलावा सैकड़ो लोग मौजुद रहे।
 मुॅगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार कांग्रेसजनों नें अधिग्रहण बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गुस्सायें कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार को किसान विरोधी करार करते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंक कर अपनी भडास निकाली कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष प्रभाशंकर पाण्डेय तथा संचालन सीताराम पटेल ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव श्याम किशोर शुक्ल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान आत्म हत्या करने के लिए विवश हो गया कांग्रेस किसान को हर कीमत पर न्याय दिलाने के लिए उनके साथ मर मिटने को तैयार है ब्लाक प्रभारी चक्रपाणि पाण्डेय ने कहा गैर कांग्रेस के शासन काल की सरकारों को शासन चलाने का अनुभव नही है परिणतः रहा जन हित कारी योजनाओं के अभाव में जन मानस प्रदेश व केन्द्र सरकार से उब गयी है लोग अब कांग्रेस के शासन को याद करना शुरू कर दिया है बिजली गैस सिलेन्डर व 50 हजार रूपये कर्ज माफी आदि मुददा उठाया गया मुख्य रूप् से बबली जायसवाल हदयनरायण गुप्ता राधेश्याम गुप्त शिवनंद तिवारी चन्द्रशेखर शुक्ला अबजाल सुनीता फरीदा आदि थे                                         


Related

जौनपुर 2941297307589711659

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item