समस्यायें सुनी , त्वरित कार्यवाही का निर्देश

 जौनपुर । जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक भारत सिंह यादव के साथ शनिवार को समाधान दिवस में थाना बक्सा में लगभग एक दर्जन से अधिक फरियादियों को सुना तथा मौके पर समाधान करने के लिए राजस्व एवं पुलिस के कर्मचारी को आज ही निस्तारित करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार अन्य थानों पर भी समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्यायें सुनी गयी और त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि समाधान दिवस पर हर थाने पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है लेकिन समस्याओं को लेकर आने वालों को मायूसी ही हाथ लगती है। जांच पड़ताल के नाम पर खाना पूर्ति कर दी जाती है। कई मामलों में निस्तारण न होने के बावजूद अभिलेखों पर उसे निस्तारित दर्शाया जाता है। सरकार की मंशा है कि समाधान व तहसील दिवस पर पीडि़तों की समस्याओं का निस्तारण हो लेकिन लालफीताशाही के कारण इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है जिसका नतीजा यह होता है कि अन्य दिनों जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीडि़तों की भीड़ लगी रहती है। यदि इन दिवसों पर अथवा थाना व तहसील स्तर से समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की जाय तो पीडि़तों की भीड़ जिला मुख्यालय पर आने की आवश्यता न हो।

Related

जौनपुर 3598757785099916379

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item