किसानों को दिया राहत चेक
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_66.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार किसानों की फसलों की क्षति होने के कारण राहत पहुचानें के लिए कृषि अनुदान के तहत तहसील सदर के ग्राम अब्दुलापुर में 6 कास्तकार 6 चको के लिए 9 हजार रूपये, धिराजपुर 37 कास्तकारों के 37 चको की 78908 रूपये, चपरामऊ 143 कास्तकारों के 143 चको की 244485 रूपये, चक पयागा 21 कास्तकारों की 21 चक 31500 रूपये की, सीढूपुर 15 कास्तकार 15 चको की 22500 रूपये, खानकाह 61 कास्तकारो की 61 चको की 93930 रूपये, आदमपुर अकबरपुर 58 कास्तकार 58 चको की 104477 रूपये की तथा मोहम्मदपुर सरायजागी 68 कास्तकार 68 चको की 120404 रूपये का चेक तहसीलदार सदर के0एन0 तिवारी/नायब तहसीलदार रमेशचन्द्र श्रीवास्तव द्वारा वितरण किया गया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों द्वारा भी कृषि अनुदान का वितरण किया जा रहा है।