विकास में मजदूरों का योगदान महत्वपूर्ण
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_3.html
जौनपुर। लायन्स क्लब द्वारा मजदूर दिवस के उपलक्षय में मजदूरों को कपड़ा वितरित किया गया । जिसके अन्तर्गत महिला पुरुष व मजदूरों के बच्चों लगभग 450 लोगों को कपड़े वितरित किये गये। नवाब यूसुफ रोड स्थित चैराहे पर जहां मजदूर काम की तलाश में एकत्र होते हैं क्लब के सदस्य संस्थाध्यक्ष मो0 मुस्तफा के नेतृत्व में पहुचे और उपस्थित मजदूरों को कपड़े वितरित किया गया इसके बाद शहर कई अन्य क्षेत्रों में भी कपड़ा वितरित किया गया। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि देश के विकास में मजदूरों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है चाहे छोटी बड़ी बिल्डि़ंग, फ्लाईओवर, पुल हो या फैक्ट्रियों में काम करनें वाले मजदूर हों कड़ी मेहनत कर सुविधायें, व्यवस्थायें उपलब्ध कराते हैं। यदि खेतिहर मजदूर या किसान न हो तो एक अन्न दाना भी मिलना मुश्किल हो जाये। मुस्तफा ने कहा कि खेतिहर मजदूर को आर्थिक स्थिती मजबूत करनें के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करना चाहिए तथा किसानों को चाहिए कि परम्परागत खेती के साथ ही नई तकनीक से खेती करें तथा नगदी फसलों पर भी बल दें। खेती अगर नई विधियों व सही ढंग से एवं सही समय पर की जाये तो किसान इसे लाभकारी बना सकते हैं। पूर्व अध्यक्ष महेन्द्रनाथ सेठ ने कहा कि किसान व मजदूर का शिक्षित होना जरुरी है तभी वह सरकार की नीतियों का फायदा उठा सकते हैं तथा अपनें ज्ञान का प्रयोग कर अपनी आर्थिक स्थिती मजबूत कर सकते हैं। सरकार को भी चाहिए कि किसान व मजदूरों के लिए बेहतर सुविधायें उपलब्ध करायें।इस अवसर पर एसएम अब्बास आरिफ ,सोमेश्वर केसरवानी, मनोज चतुर्वेदी, राजन पाठक, शकील मंसूरी, अशोक मौर्य, राकेश श्रीवास्तव, अरुण त्रिपाठी, अश्वनी बैंकर, राधेरमण जायसवाल, डा0 सौरभ उपाध्याय, संजय श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।