निजी अस्पताल करे पार्किंग की उचित व्यवस्था : D.M
https://www.shirazehind.com/2015/05/dm_2.html
जौनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । जिसमें चिकित्सकों व नर्सिंग होम से सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा हुई । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार यादव ने आये हुए डॉक्टरों एवं अधिकारियों का स्वागत किया । बैठक में डाक्टरों पर हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं पर चर्चा करते हुए डॉ. राम अवध यादवं ने कहा कि सरकार द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार अस्पताल के अन्दर तोड़-फोड़ करने या चिकित्सक और उनके स्टाफ से मार-पीट करने पर गैर जमानती वारन्ट एवं कम से कम 3 साल की सजा है । प्रशासन को चाहिए कि इसका कडाई से पालन कराये । पुलिस अधीक्षक भरत यादव ने आश्वासन देते हुए कहा कि डाक्टरों से सम्बंधित समस्यायें व सुरक्षा हेतु सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित कर दिया है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठायें एवं कानून तोड़ने वालों के खिलाफ तत्परता से कठोर कार्यवाही करें । जिलाधिकारी ने प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा डॉक्टरों से अनुरोध किया कि वह अपने प्रतिष्ठानों के सामने एम्बुलेंस एवं अन्य गाडि़यों के खड़े होने से जो आम जनता को जाम लगने से असुविधा होती है उस पर अपना ही एक आदमी रख कर गाडि़यों की पार्किंग की उचित व्यवस्था करें । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शहर के सुंदरीकरण में सहयोग करके तीन चैराहों का निर्माण कर रहे डॉ. शकुंतला यादव, डा0 रजनीश श्रीवास्तव, डा0राकेश सिंह का अंग-वस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । सचिव डा0 क्षितिज शर्मा, डा0 राजेश त्रिपाठी, डा0 वीएस उपाध्याय, डा0 एनके सिन्हा, डा0 एन के. सिंह, डा0 अरुण कुमार मिश्र, डा0 हरेन्द्र सिंह, डा0 एचडी सिंह, डा0 अजीत कपूर, डा0 विनोद सिंह, डा0 विनोद प्रसाद सिंह, डा0 जाफरी, डा0 अनिल मौर्या, डा0 आरए मौर्य, डा0 नीलेश श्रीवास्तव, डा0 अरविन्द सिंह, डा0 डी पी सिंह, आदि उपस्थित रहे ।