डीजल के नाम पर बंदरबाट
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_783.html
जौनपुर। जिले के पशु पालन भ्रष्टाचार के दलदल में आकण्ठ डूबा है। ग्रामीण क्षेत्र में मवेशी बीमारियों से काल के गाल में संमा रहे है। लेकिन विभाग अपनी जिम्मेदारियों से बच रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार बिजली दुव्र्यवस्था की वजह से कोल्ड चेन बरकरार न रहने के कारण लाखों की वैक्सीन खराब हो रही है। जिसका उदाहरण है कि पशु टीकाकरण होने के बावजूद भारी संख्या में पशुओं की मौत हो रही है। कोल्ड चेन मेनटेन रखने के लिए पशु चिकित्सालय विभाग में जनरेटर नहीं चलाया जाता। इसके लिये एक लाख रूपये डीजल का हर साल बजट आता है। जिसे फर्जी बिल बाउचर लगाकर खर्च दिखा दिया जाता है। वैक्सीन बिजली के भरोसे रहती है और वह खराब हो जाती है। इसके बावजूद पशुओं को लगाया जाता है। वैक्सीन रखने के लिए आयी फ्रीज कबाड़ हो गयी है जिससे सारी व्यवस्था बेकार साबित हो रही है।