D.M ने लिया सौन्दर्रीकरण कार्य का जायजा

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज प्रातः सात बजे शास्त्री पुल से ओलन्दगंज एवं कचहरी के तरफ वाहनों के नीचे आने के लिए बनाई जा रही सड़क का निरीक्षण किया तथा अधि0अभि0लो0नि0वि0  बी0डी0 गुप्ता को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इसी प्रकार किला रोड़ से अटाला मस्जिद, चॉद मेड़िकल तिराहा, बड़ी मस्जिद, जलकल विभाग के सामने वाले तिराहा, कलीचाबाद तिराहा, मुरादगंज तिराहा का निरीक्षण किया तथा अधि0अभि0 विद्युत बी0के0 सिंह को विद्युत पोल/टास्फार्मर विस्थापित करने का निर्देश दिया। अधि0अभि0लो0नि0वि0 बी0डी0 गुप्ता को सड़क से अतिक्रमण हटवाने तथा नगर में चल रहे सौन्दर्रीकरण के कार्य को शीघ्र करावाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर ई0ओ0 नगर पालिका संजय शुक्ला उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6329733555966736470

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item