नियम का उलंघन करने पर डीजे सीज़
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_222.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार जिले में रात्रि 10 बजे के बाद डी0जे0 न बजाने के आदेश के बाद भी थानाध्यक्ष
लाइनबाजार ने इंग्लिस क्लाब से वाहन चालक पंकज कुमार उपाध्याय पुत्र कैलाश
नाथ उपाध्याय निवासी नरैचा थाना जन्सा वाराणसी वाहन नम्बर यूपी 65 सी0टी0
7981 टाटा मैजिक के साथ 6 बाक्स, 1 मशीन, 1 जनरेटर के साथ जब्त किया है।
डी0जे0 के मालिक गोपी विश्वकर्मा पुत्र श्रीराम विश्वकर्मा निवासी उमरहा
थाना चौबेपुर वाराणसी है। इसी प्रकार मुरादगंज से अभिनाश सिंह निवासी
मुरादगंज थाना लाइनबाजार को मेज पर एक बक्सा, एक मशीन को बजाते हुए जब्त
किया गया है।