आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_81.html
जौनपुर। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों में विभागीय कार्यो के अतिरिक्त अन्य तमाम कायों को कराने का शनिवार को जबर्दश्त विरोध किया। जिला मुख्यालय पर एकत्रित करंजाकला विकास खण्ड की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने अध्यक्ष सरिता सिह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौपा। सभा में कार्यकत्रियों ने कहा कि उन्हे अल्प मानदेय के रूप में मात्र 300 रूपये प्रदान किये जाते हैं जबकि उनसे पल्स पालियो सहित अन्य किसी भी सरकारी काम में मनमानी तरीके से लगा दिया जाता है। उनका कहना है कि अधिकारी जब चाहे फोन कर उन्हे कार्यो में लगने का निर्देश देते है और चेतावनी भी देते है कि यदि उक्त कार्य को पूरा नहीें किया जाता तो उन्हे निष्कासित कर दिया जायेगा। उन्होने मांग किया कि उनका मानदेय बढ़ाया जाय तथा अनावश्यक कार्यो से उन्हे विरक्त रखा जाय।