पेड़ न कटाने की लगाई गुहार

जौनपुर। नगर पंचायत जफराबाद के मोहल्ला शेखवाडा के बेचन भूजा पुत्र सोमारू ने जिलाधिकारी से सुलेमानी चैराहा पर मौजूद हरे नीम के पेड़ को न कटवाये जाने की गुहार लगाई है। बेचन ने जिलाधिकारी को दिये हुए प्रार्थना पत्र में बताया कि नगर पंचायत के एक सभासद एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा उक्त चैराहा पर मौजूद हरे  नीम के पेड़ जर्जर साबित करने हेतु पड़ोसियों से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाकर उसे कटवाने की फिराक में हैं ताकि दुकान व मकान के सामने से नीम का पेड़ हट सके जबकि मेरे घर से सटे हुए उपरोक्त नीम के पेड़ के पास ही चिन्ता माली पुत्र हीरालाल माली मोहल्ला शेखवाड़ा जफराबाद किराये पर सब्जी की दुकान लगाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता है और चैराहा पर मौजूद भूमि जिस पर नीम का हरा पेड़ स्थित है, उस भूमि का मुकदमा सदरूनिषा बनाम मुरली भूजा के बीच न्यायालय में विचाराधीन है।  उक्त प्रकरण को संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष जफराबाद को जाॅच कर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने का आदेष दिया है।

Related

जौनपुर 6742418165712307051

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item