उ.प्र.-महामना के प्रौत्र पत्नी संग सड़क दुर्घना में घायल

 भदोही।  जिले से गुजर रही नेशनल हाइवे-दो पर एक सड़क हादसे में भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय के प्रौत्र एंव इलाहाबाद के पूर्व न्यायाधीश गिरधर मालवीय और उनकी धर्म पत्नी संग चार लोग सड़क हादसे में घायल हो गए। यह हादसा औराई थाने के तिउरी गांव के पास सुबह 11 बजे हुआ। जब पूर्व न्यायाधीश कार बाइक सवार से टकरा कर अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में उनकी धर्म पत्नी का पैर टूट गया। जबकि उनके सीने में चोट आयी है। चालक के साथ उनके बेटे को भी चोट आयी है। मालवीय जी लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिले के दौरान प्रस्ताव भी थे। पुलिस के अनुसार सभी घायलों को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के टामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। 
पुलिस के अनुसार इलाहाबाद उच्चन्यायलय पूर्व न्यायाधीश अपनी इनोवा कार से इलाहाबाद से वाराणसी आ रहे थे। उनकी कार जब औराई थाने के महराजगंज के तिउरी गांव से गुजर रही थी। उसी दौरान एक बाइक सवार सड़क पर अपनी बाइक खड़ी कर, लघुशंका करने के बाद अपने गंतव्य की ओर बढ़ा रहा था। उसी दौरान उनकी कार बाइक से टकराने के बाद अनियंत्रि होकर राष्टीय राजमार्ग-दो के किनारे पेड़ से टकरा गई। पुलिस के अनुसार कार में पूर्व न्यायाधीश के अलावा उनकी धर्म पत्नी, पुत्र और चालक सवार थे। पुलिस ने बताया है कि मौके पर पुलिस का बीटा दस्ता मौजूद था। घटना के बाद एबुलेंस से घायल न्यायाधीश और उनकी पत्नी के साथ चालक को बीचएयू के टामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर है। हादसे के बाद न्यायाशी बेहद घबराए थे।

Related

पुर्वान्चल 2755010874033002109

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item