भदोहीः दोबारा डगमगायी धरती, घरों से बाहर आए लोग

भदोही। उत्तर भारत मंगलवार को दोबारा हिल उठा। 25 अप्रैल 2015 को नेपाल में आए भूकंप के बाद भदोही में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। पहला झटका अधिक तेज था लेकिन दूसरे झटका बेहम कम तीव्रता का रहा। उसे अधिक लोगों ने महससू नहीं किया। यह झटके तकरीबन 12ः36 दोपहर के आसपास 6 से 10 सकेंड तक झटके महसूस किए गए। लोग काम में लगे थे। कुछ लोग आराम कर रहे थे। झटके महसूस होते ही लोग भूकंप-भकूंप का शोर मचाते हुएघरों से बाहर निकल आए। संचार नेटवर्क ध्वस्त हो गया। 17 दिन बाद दोबार धरती हिलने से लोग दहशत में हैं। हलांकि नुकसान की कोई खबर नहीं आयी है। नेपाल में आए भकूंप के दूसरे दिन आफटर शाक के बाद दिवाल गिरने के दो लोग घायल हो गए थे।
नेपाल में आए भूकंप के झटकों से यह झटका कम नहीं था। भकूंप का केंद्र एक बार फिर नेपाल के काठमांडू के कोडारी में बताया गया है। दूसरे झटके का केंद्र चीन में बताया गया है। रियेक्टर स्केल पर इसकी कंपन 7.04 बतायी गयी है। दोबार झटके हल्के महसूस किए गए। समूचे उत्तर भारत के हिलने से एक बार फिर लोग भय और दहशत के महौल में हैं। लोग आफिसों में काम कर रहे थे। भूकंप का झटका महससू होते ही कार्यालयों से बाहर आ गए। विकास भवन और कलेक्टेट से अधिकारी और कर्मचारी बाहर आ गए। स्कूलों से बच्चों को निकाल दिया गया। झटके बाद कई स्कूलों को बंद कर दिया गया। शादी व्याह का मौसम होने से हर जगह मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मांगलिक समारोह के दौरान भी लोगों ने भूकंप के झटके महससू किए गए। लोग घबराने लगे और मकान, डाइंग रुप और दूसरे स्थानों से बाहर निकल आए। लोगों के चेहरे पर भय और दहशत का महौल देखा गया। भूकंप के तेज झटके आने के बाद संचार नेटवर्क ध्वस्त हो गया। घरों से बाहर शहरों में रह रहे परिजनों का हालचाल जानने के लिए लोग परेशान हो उठे। लोग परिजनों का हालहाल जानने के लिए मोबाइल से संपर्क करने लगे लेकिन नेटवर्क ध्वस्त होने से लोग परेशान दिखे। लेकिन 30 मिनट तक मोबाइल कंपनियों के सभी नेटवर्क ध्वस्त रहे। इंटरनेट भी काम करना बंद कर दिया गया। भकूंप के ठीक बाद लोग नुकसान की खबर जाने के लिए मोबाइल के न्यूज एप और टीवी पर समाचार देखने के मंे व्यस्त दिखे। लोग पर एक बार फिर भय और दहशत का साये में आ गए है।

Related

भाई-बहन 2696729401240360038

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item