इन्तेखाब मर्डर केश वर्कआउट दो गिरफ्तार

 जौनपुर। पुलिस ने इन्तेखाब मर्डर केश का वर्कआउट करते हुए दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मर्डर केश के पिछे एक लव स्टोरी बताया है। पुलिस की स्क्रप्ट के अनुसार मृतक इन्तेखाब आलम का हत्या आरोपी बाबर अली के बहन के साथ आशिकी चल रही थी। जिसके कारण बाबर ने अपने साथी शहनवाज हुसैन के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था। यह हत्या दो जून की रात उस समय हुआ था जब पूरा गांव सूबेरात मना रहा था।
जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र बड़ा गांव में बीते दो जून की रात इन्तेखाब आलम नामक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दिया गया था। इस ब्लाईड मर्डर का खुलासा करने के लिए एसपी भारत सिंह ने मायाराम वर्मा क्षेत्राधिकारी शाहगंज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें  मंजय सिंह प्रभारी निरीक्षक शाहगंज,ं जनपद की स्वाट टीम एवं सर्विलान्स की टीमों को लगाया गया जिसके द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में पता-रसी सुराग रसी की गयी। उक्त टीमों द्वज्ञरा घटना स्थल से सम्बन्धित गांव में जा कर पूछ-ताछ की गयी तथा सर्विलान्स के आधुंनिक तकनीकी का भी प्रयोग किया गया जिससे ज्ञात हुआ मृतक इन्तखाब आलम का अवैध सम्बन्ध उसके गांव के ही रहने वाले बाबर अली की बहन साबीया बानों से हो गया था जिससे मृतक द्वारा अक्सर बार्ता की जा रही थी जिससे उसकी शादी की वार्ता भी टूटने की आशंका थी। इसी बात को लेकर दोनो में मुम्बई में ही झगडा हुआ था तब से मृतक एवं बाबर अली अलग-अलग रहने लगे तथा बाबर अली द्वारा अपनी बहन साबिया बानो से अवैध सम्बन्ध होने के सम्बन्ध में मृतक इन्तेखाब आलम से बदला लेने की ठान ली इसी क्रम में बाबर अली मुम्बई से अपने घर बडागांव आ गया एवं मृतक इन्तेखाब आलम के घर आने का इन्तजार करने लगा। बाबर अली गाॅव आकर गांव के ही शहनवाज हुसैन उर्फ शबी पुत्र इफ्तेखार हुसैन उर्फ कप्तान को पूरी घटनाक्रम के सम्बन्ध में बताया एवं इन्तेखाब आलम को जान से मारने के सम्बन्ध में सहयोग करने हेतु कहा, इस पर शहनवाज उर्फ शबी तैयार हो गया। घटना से करीब एक सप्ताह पहले मृतक इन्तेखाब आलम अपने गांव बडागांव आ गया। इस योजना के मुताबिक दिनांक 02.06.2015 को शब-ए-बरात की रात्रि में इसे जान से मारने की योजना बनाई गयी थी, जिसके मुताबिक जैसे ही मृतक इन्तेखाब आलम शब-ए-बरात की रात्रि महफिल में जाने के लिये निकला तो इसकी सूचना सहनवाज हुसैन उर्फ शबी द्वारा बाबर अली को दी गयी, बाबर अली पहले से महफिल जाने की गली वाले रास्ते में अपने को छिपाकर इन्तेखाब आलम के आने का इन्तजार कर रहा था, जैसे ही इन्तेखाब आलम अशफाक के दरवाजे के करीब पहुॅचा तब तक पीछे से घात लगाये बैठा बाबर अली ने गुप्ती से पीछे से पहला वार उसकी पीठ मे किया जैसे ही वह आगे झुका दूसरा वार गर्दन पर दाहिनी तरफ किया जिससे वह लहॅूलूहान होकर मौके पर गिर गया, बाबर अली उसे मृत समझकर मौके से भाग गया। आज दिनांक 09.06.2015 को प्रातः 05.10 बजे मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्तगण कही भागने के लिए स्टेशन पर जा रहे हैं, उक्त सूचना पर प्र0नि0 शाहगंज मय टीम के साथ स्टेशन पर पहुॅचे जहाॅ से शाहगंज बाईपास पुल से नीचे स्टेशन पर उतरने वाली सीढी के पास से इस घटना के दोनो आरोपीगण बाबर अली पुत्र शकील व शहनवाज हुसैन उर्फ शबी पुत्र इफ्तेखार निवासीगण ग्राम बडागाॅव, थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Related

जौनपुर 1049588639462537583

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item