छोटी-छोटी बचत भी काफी कारगर साबित होती है

जौनपुर। संचार एवं सूचना विकास प्रौद्योगिकी मंत्रालय के डाक विभाग द्वारा करंजाकला विकास खण्ड के आरा गांव में उद्योगपति सत्यजीत राय के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डाक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा कि छोटी-छोटी बचत भी काफी कारगर साबित होती है। प्रगति के लिए प्रत्येक व्यक्ति को बचत करना आवश्यक है। उन्होंने बचत जमा खाता, आवर्ती जमा खाता, अवधि जमा खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, ग्रामीण डाक जीवन,मोबाइल मनी आर्डर ट्रांसफर योजना आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर मछलीशहर लोक सभा क्षेत्र के सांसद रामचरित्र निषाद के प्रतिनिधि डा. विजय चंद्र पटेल ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम आरा में जल्द ही लोगों की मूलभूूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कराया जाएगा। संत प्रसाद राय संतू ने कहा कि सांसद ने कहा कि गांव के विकास में ग्रामीण भी अपनी भू्मिका निभाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता हरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं गरीबों, किसानों, मजदूरों के हितों को ध्यान में रख कर बनाई गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए सदैव प्रयासरत है। केंद्र कीय् योजनाओं को प्रदेश सरकार पात्रों तक पहुंचने ही नहीं दे रही जिससे अपेक्षित विकास नहीं दिख रहा है। कार्यक्रम के आयोजक उद्योगपति सत्यजीत राय ने कहा कि गांव के विकास के लिए मैं सदैव तत्पर हूं। जनप्रतिनिधियों के अलावा गांव के लोगों का भी दायित्व होता है कि वे अपने गांव के विकास में यथा शक्ति योगदान करें। कार्यक्रम का संचालन डा. ओम प्रकाश राय ने किया तथा सुग्रीव राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर हरिनारायन राय, पत्रकार विद्यार्थी राय, प्रवीण राय, मनोज राय वेद प्रकाश पाठक, अम्बरीश राय,बृजभूषण राय,रानरायण राय सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।    


Related

खबरें जौनपुर 8480405729575624773

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item