चंदवक में फायरिंग बाल बाल बचा युवक, थानेदार ने घटना से किया इंकार
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_860.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ के पास आज देर शाम ताबड़तोड़ गोलियां अज्ञात बदमाशो द्वारा बरसायी गयी। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गुंज उठा। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसओ चंदवक ने जांच पड़ताड़ किया। जांच पड़ताड़ दरम्यान कोई भी व्यक्ति यह बताने वाला नही मिला कि यहां पर गोली चली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र पांच माह पूर्व दो पक्षो में मारपीट हुआ था। इस मामले में पुलिस ने दोनो पक्षो के खिलाफ धारा 151 तहत कार्यवाही किया था। चर्चा है कि उसी रंजीश को लेकर आज रात आठ एक पक्ष एक युवक मोटर साईकिल से कही जा रहा था दूसरे पक्ष के एक मोटर साईकिल पर सवार दो युवको ने खुज्जी मोड़ के पास स्थित ढ़ाबे के पास गोलियां बरसायी लेकिन वह युवक अपनी मोटर साईकिल की रफ्तार बढ़ाकर भाग निकला। इस मामले पर थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह मौके पर जांच पड़ताड़ किया तो किसी भी व्यक्ति इस वारदात को नही बताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र पांच माह पूर्व दो पक्षो में मारपीट हुआ था। इस मामले में पुलिस ने दोनो पक्षो के खिलाफ धारा 151 तहत कार्यवाही किया था। चर्चा है कि उसी रंजीश को लेकर आज रात आठ एक पक्ष एक युवक मोटर साईकिल से कही जा रहा था दूसरे पक्ष के एक मोटर साईकिल पर सवार दो युवको ने खुज्जी मोड़ के पास स्थित ढ़ाबे के पास गोलियां बरसायी लेकिन वह युवक अपनी मोटर साईकिल की रफ्तार बढ़ाकर भाग निकला। इस मामले पर थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह मौके पर जांच पड़ताड़ किया तो किसी भी व्यक्ति इस वारदात को नही बताया।