
जलालपुर (जौनपुर )स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर गाॅव के गेट के समीप पुलिस ने मंगलवार की देर रात्रि मे कच्ची शराब के साथ तीन ब्यक्तियो को गिरफ्तार कर लिया ।बताते है कि पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि पप्पू यादव पुत्र खन्झाटी यादव तथा शेखर पुत्र शिवचन्द्र विश्वकर्मा निवासी मुनारी थाना चैबेपुर एवं नीरज पुत्र विजय जायसवाल निवासी सोना तालाब पंचकोसी थाना सारनाथ कच्ची शराब को लेकर कही जा रहे है। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने अपने हमराहीयो के साथ घेराबन्दी करके तीनो ब्यक्तियो को गिरफ्तार कर लिया। और उनके पास से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद कर लिया।