जगेंद्र के परिवार को CM देंगे 30 लाख रुपए मुआवजा, बेटों को सरकारी नौकरी

 शाहजहांपुर ।  सीएम अखिलेश यादव ने पत्रकार जगेंद्र के परिवार को 30 लाख बतौर मुआवजा देने का ऐलान किया है। जगेंद्र के दोनों बेटों राहुल और राघवेंद्र को सरकारी नौकरी भी मिलेगी। साथ ही उसका कब्जा हुई जमीन भी वापास की जाएगी। सोमवार को जगेंद्र का परिवार सीएम अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचा था। बसपा के एमएलसी जयेश प्रसाद भी उनके साथ थे।
सीएम से मुलाकात के बाद जगेंद्र के पिता सुमेरु ने यूपी सरकार पर पूरा भरोसा जताया है और धरना खत्म करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सीएम ने उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने डीआईजी बरेली को मामले की जांच सौंपी है। उनके मुताबिक, सीएम ने कहा है कि जांच के बाद अगर मंत्री दोषी साबित होते हैं, तो उन्हें सीधे जेल होगी।
प्रतापगढ़ के सांसद ने भी दी एक लाख रुपए की मदद
पत्रकार जगेंद्र सिंह मौत के मामले में प्रतापगढ़ के सांसद और अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिवंश सिंह पीड़ित परिवार से मिलने खुटार पहुंचे। उन्होंने परिवार को एक लाख रुपए का चेक दिया। साथ ही जगेंद्र के एक बेटे को निजी स्कूल में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया।

Related

खबरें 2175239706064018790

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item