राष्ट्रीय मासिक लोक अदालत का आयोजन 11 को
https://www.shirazehind.com/2015/07/11.html
जौनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश लुकमानुल हक की अध्यक्षता एवं राधेश्याम यादव प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय नोडल अधिकारी के निर्देशन में 11 जुलाई को सुबह 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय मासिक लोक अदालत का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। मासिक लोक अदालत में विद्युत, जल, दूरभाष, जनउपयोगी सेवाओं आदि मामलों को प्रमुखता प्रदान करने के साथ दीवानी, फौजदारी, राजस्व, चकबन्दी, वैवाहिक, भरण पोषण आदि सभी प्रकार के वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा। वादकारियों एवं अधिवक्ताओं से अपेक्षा की जाती है कि अपने लम्बित वादों का निस्तारण आयोजित राष्ट्रीय मासिक लोक अदालत के माध्यम से करावें तथा इस अवसर का लाभ उठावें।

