20 जुलाई तक भारी वर्षा, तूफान व चक्रवात का है योगः डा. दिलीप
https://www.shirazehind.com/2015/07/20.html
जौनपुर। नगर के रिजवी खां मोहल्ले में मौसमविद्ों व ज्योतिष विशेषज्ञों की गोष्ठी ज्योतिष शिरोमणि डा. दिलीप सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां जुलाई माह के मौसम के विभिन्न पक्षों पर चर्चा हुई। इस दौरान डा. दिलीप सिंह, डा. मानवेन्द्र पाण्डेय, सतीश सिंह, राजकुमार, दुर्गेश पाठक, सुरेश वर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि 10 से 20 जुलाई तक जौनपुर, पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारत में प्रबल वर्षा, तूफानों, चक्रवातों का योग बन रहा है। इसके अलावा तडि़त झंझा, भूस्खलन, बादल फटने, बाढ़, वर्षा सहित मध्यम स्तर के भूकम्पों के प्रबल धन-जन हानि का योग है। डा. दिलीप सिंह ने कहा कि 15 सितम्बर तक 70 प्रतिशत घनघोर वर्षा होगी तथा 30 प्रतिशत भारत सूखे की चपेट में रहेगा। इस अवसर पर प्राचार्य डा. आरपी सिंह, पीएलवी श्रीमती पद्मा
