दीवानी के अवकाशप्राप्त कर्मचारियों को दी गयी विदाई
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_721.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप मिश्र ने न्यायालय के सभागार में शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन करके अवकाशप्राप्त कर्मचारी विनय सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, ओम प्रकाश वर्मा, आशा राम यादव को विदाई दिया। जिला जज लुकमानुल हक की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सर्वप्रथम श्री मिश्र ने मुख्य अतिथि श्री हक को सम्मानित किया जिसके बाद उन्होंने अवकाशप्राप्त कर्मचारियों को गणेश जी की प्रतिमा भेंट किया। साथ ही प्रधान न्यायाधीश परिवार राधेश्याम यादव, अपर जिला जज प्रथम नसीर अहमद, अपर जिला जज चतुर्थ बुधिराम यादव ने क्रमशः रामायण, गीता पुराण एवं रूद्राक्ष की माला भेंट किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी मृदुल मिश्र, विनय सिंह सहित रमेश मिश्र, महेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव, जय प्रकाश पाण्डेय, विनोद मौर्य, गणेश दत्त गिरि, अविनाश पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। समारोह का संचालन अम्बरीश श्रीवास्तव ने किया।

