इमामबाड़े में हुआ मजलिस का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_293.html
जौनपुर। नगर के अहमद खां मण्डी स्थित इमामबाड़ा जावदिया में मजलिस का आयोजन हुआ जिसकी पेशख्वानी रिजवी ताहिर गाजीपुरी ने किया। इस दौरान मौलाना अबूजर जैदी ने कहा कि जो कोयत की मस्जिद पर हमला किया गया, वह निंदनीय है। यह हमला वहां के मुसलमानों पर नहीं, बल्कि दुनिया के सभी शिया समुदाय पर हुआ है। मजलिस के बाद मरूफ नौहा खां आब्दी व फरमान आब्दी ने अनजाने हुसैनी के साथ नौहा पेश किया। इस अवसर पर नेहाल अहमद, अतुल सिंह, कसीम आब्दी, मनीष यादव, सुजन, ऐनुल हसन, हेलाल, बेलाल, वसी, आदिल, इन्तेजार, अबुतुराब, अफजल, राजू, शानू, अमानत, आकिब उपस्थित रहे।
