
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में गेट मीटिंग हुई जहां जिला मंत्री सीबी सिंह ने राज्यकर्मियों को केन्द्रीय कर्मचारियों की भांति समस्त भत्तों की समानता प्रदान करने की मांग किया। साथ ही अन्य मांगों के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान 23 जुलाई की रैली को सफल बनाने की अपील की गयी। बताया गया कि 13 जुलाई सोमवार को विकास भवन में गेट मीटिंग की जायेगी। इस अवसर पर अजय सिंह, महालक्ष्मी वर्मा, मोराली सिंह, लालती, श्यामा सिंह, गीता सिंह, कमला पाल, आशा देवी, राजबली यादव, चन्दशेखर सिंह, शरद पटेल, राजेश सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, अनन्तदेव कुशवाहा, शनिदेव सिंह, सुरेश यादव, प्रवेश श्रीवास्तव, शारदा उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार खाद्य एवं रसद तथा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जनजागरण किया गया जहां केशव सिंह, जलज नयन, आलोक वर्मा, जगदीश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सीबी सिंह ने किया।