ये शिक्षा माफियाओं का खेल, वेगैर परीक्षा दिये पास हो गये 50 छात्र
https://www.shirazehind.com/2015/07/50.html
शिक्षा माफिया और विभागीय तालमेल देखना हो तो जौनपुर में आप देख सकते है। यहां पर शिक्षा माफियाओं और शिक्षा विभाग की बाजीगरी में 50 ऐसे छात्र पास हो गये है जिन्होने परीक्षा ही नही दिया है। इस बात की जानकारी होते ही केन्द्र व्यवस्थापक ने पूरे मामले की जांच के कराने के लिए शासन को पत्र लिखा था जिसको शासन ने गम्भीता से लेते हुए के एक टीम जौनपुर भेजकर जांच कराया तो मामला सही पाया गया। जौनपुर जिले के मडि़याहूं स्थित जीजीआईसी कालेज के हाईस्कूल के प्राईवेट छात्रो का सेन्टर जगत नारायण इण्टर कालेज जगतगंज में आया था। इस सेन्टर प्रतिदिन अनुक्रमांक संख्या 3029899 से लेकर 41152259 तक के कुल 149 छात्र अनुपस्थित रहे। कालेज के प्राचार्य अनुपस्थित छात्रो की सूची प्रतिदिन सम्बद्यित अधिकारियों सहित माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश वाराणसी और इलाहाबाद को भेजते रहे। इन्ही गैर हाजिर छात्रो में से पच्चास छात्र पास हो गये। जब यह बात जगत नारायण इण्टर कालेज के प्राचार्य व केन्द्र व्यवस्थापक को लगा तो उनके पैरो तले जमीन ही खिसक गयी। प्राचार्य ने इस व्यापक भ्रष्टाचार के खुलासे के लिए शासन को पत्र लिखा। शासन ने पत्र को गम्भीरता से लेते हुए सोमवार को तीन सदस्यीय जांच टीम भेजकर जांच कराया तो मामला सौ प्रतिशत सत्य निकला।
